चम्बा जिले की मतदाता सूचियाँ गहन पुनरीक्षण हेतु प्रकाशित: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
जनता से दावे व आक्षेप आमंत्रित
308 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियाँ अब निरीक्षण और दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध
चम्बा, 4 अक्तूबर 2025-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चम्बा जिले की मतदाता सूचियाँ गहन पुनरीक्षण के लिए प्रकाशित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार, मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत 1 अक्तूबर 2025 को निर्धारित अर्हता तिथि को मानते हुए जिला चम्बा के 7 विकास खण्डों की कुल 308 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियाँ जनता के दावे और आक्षेप के लिए 6 अक्तूबर 2025 को उपलब्ध कराई गई हैं।
मतदाता सूचियों की प्रति उपायुक्त कार्यालय के अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद चम्बा के कार्यालयों में कार्यालय समय में निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। यदि किसी व्यक्ति को सूचियों में कोई सुधार, दावा या आक्षेप करना हो तो वे इसे 27 अक्तूबर 2025 तक संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं, अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकते हैं ताकि उक्त तारीख तक उनके पास पहुँच जाए।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित प्रपत्र (फॉर्म) उपरोक्त अधिकारियों के पास और ग्राम पंचायतों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मतदाता अधिकारों का प्रयोग सुनिश्चित करें।
====================================
नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
चंबा, 4 अक्टूबर -प्रदेश सरकार के विशेष प्रचार अभियान के वंदना कला मंच ओबड़ी ने विधान सभा क्षेत्र चम्बा के प्रोथा व साहो तथा माँ सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र भरमौर के गैरहा व लोथल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
नाट्य दल के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि उच्च लागत सावधि ऋण योजना के तहत हिमाचल के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आठ प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। हिम स्वावलंबन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 8% ब्याज दर पर 3 से 5 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसी प्रकार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के अंतर्गत 6.5% की ब्याज दर से 1 लाख 40 हजार रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित हिमाचली व्यक्तियों के लिए जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है को 6.5% की ब्याज दर पर 40 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया।
गोरतलब है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभाग के साथ संबद्ध विभिन्न नाट्य दलों के द्वारा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 29 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाने के लिए विशेष प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रचार प्रसार के इस अभियान के तहत अभी तक चुवाड़ी, लाहड़ू, सिहुंता, कामला, ककीरा, नैनी खड़, बनीखेत, बाथरी, उटीप, बाट, भनोता में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
प्रचार प्रसार अभियान के तहत 5 अक्टूबर को चम्बा रंग दर्शन चम्बा पक्काटाला के नाट्य दलों द्वारा विधान सभा क्षेत्र चम्बा के हरीपुर व 6 अक्टूबर को माँ सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप जडेरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भरमौर के ब्रेही व मैहला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र चुराह में संतोष जागृति कला मंच के द्वारा 8 अक्टूबर को चांजू व चरडा में तथा 9 अक्टूबर को कोटि व भलेई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।