शहीद हवलदार बलदेव चन्द को दी गई अंतिम विदाई
बिलासपुर, 21 सितम्बर-जिला बिलासपुर के गंगलोह (थेह) गांव के भारतीय सेवा में
हवलदार बलदेव चन्द (35) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गंगलोह (थेह) पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान और सैन्य परंपराओं के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बलों के जवान और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपायुक्त ने बताया कि शहीद हवलदार बलदेव चन्द करीब 14 वर्षों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे। शहीद को बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव स्मरणीय रखा जाएगा। शहीद अपने पीछे पत्नी शिवानी, छह वर्षीय पुत्र ईशान ठाकुर, माता-पिता और छोटे भाई दिनेश चन्द को छोड़ गए हैं।