चण्डीगढ़, 21.09.25- : वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग (समन्वय अनुभाग) ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान चलाया हुआ है। इस वर्ष के अभियान की थीम स्वच्छोत्सव है। इसी पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक, चण्डीगढ़ की डड्डूमाजरा, शाखा ने आज बीओ मनीषा भगत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सड़कों की सफाई कर एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के दृष्टिकोण में योगदान दिया।

अभियान का मुख्य फोकस बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाना, विशेषकर गंदगी व कठिन कचरा स्थलों को लक्ष्य बनाना, सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के योगदान को मान्यता देना व स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जनसहभागिता को बढ़ावा देना है।