शाहपुर, 21 सितम्बर-शाहपुर विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में 4 करोड़ रुपये की लागत से 26 कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज रेहलू में 5 लाख रुपये से बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर भवन के शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस कॉमन सर्विस सेंटर भवन के बन जाने से यहां के सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि शाहपुर के झुलाड़ में बागवानी विभाग द्वारा 6 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय बागवानों को आधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इससे क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
पठानिया ने कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा वासा में बनाया जा रहा भंडारण टैंक रहेलू के लोगों को भी पेयजल उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को रेहलू और दुर्गेला पंचायतों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का एस्टीमेट तैयार करने और बलडी सड़क का कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जलशक्ति विभाग को नागन कूहल को ठीक करने के आदेश भी दिए।
उन्होंने इस अवसर पर चिन्मय तल माता महिला मण्डल, जागृति महिला मंडल रेहलू और चिन्मय नागन माता महिला मंडल को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इसके अतिरिक्त मनोह निवासी अरविंद और किशोरी लाल को भी 11-11 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। पठानिया ने बसनूर और दुर्गेला सेंटरों के अंतर्गत आने वाले 151 प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए।
आज के कार्यक्रम में बागवानी विभाग की ओर से 300 लोगों को अमरूद के पौधे और आयुष विभाग द्वारा 170 लोगों को औषधीय पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान पिंटू परमार और राजेश राणा ने पंचायत में पहुंचने पर उपमुख्य सचेतक का स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया। पंचायत प्रधान सीमा देवी ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत नाट्य दल द्वारा गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राहुल कटोच, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप, जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम जीत, जिला योजना अधिकारी भानुप्रताप, जिला कल्याण अधिकारी साहिल, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित, बीडीओ रैत कमलजीत, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा,सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।