अग्रोहा धाम में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह भव्य रूप से मनाई जाएगी- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जयंती पर हवन-पूजन, भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन भगवान श्री रामचंद्र जी के वंशज व सूर्यवंशी क्षेत्रीय कुल के थे- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी ने अहिंसा, समानता व समाजवाद के सिद्धांतों पर अग्रोहा नगर की स्थापना की थी- बजरंग गर्ग
अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर अग्रोहा धाम की स्थापना की हुई है- बजरंग गर्ग
हिसार, 21.09.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा धाम में हुई। इस मीटिंग में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियों की समीक्षा की गई।
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती समारोह भव्य रूप से मनाई जाएगी। महाराजा अग्रसेन जयंती पर हवन-पूजन, भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। महाराजा अग्रसेन भगवान श्री रामचंद्र जी के वंशज व सूर्यवंशी क्षेत्रीय कुल से थे। महाराजा अग्रसेन जी ने अहिंसा, समानता व समाजवाद के सिद्धांतों पर अग्रोहा नगर की स्थापना की थी। वे प्रजापालक और बहुत ही दयालु राजा थे जिन्होंने अपने राज में पशु बलि पर पूरी तरह रोक लगाई। महाराजा अग्रसेन जी ने सभी के लिए एक समृद्ध व कुशल समाज का निर्माण किया। उनके शासन राम राज्य की तरह था उन्होंने कृषि, व्यापार, गोपालन और नैतिक मूल्यों को महंत दिया जाता था। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज भी अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर अग्रोहा धाम की स्थापना की हुई है। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी का भव्य मंदिर 18 अग्रवाल गोत्रों की प्रतिमा के साथ बनाया हुआ है। धाम में कुल देवी माता लक्ष्मी जी का विशाल शक्तिपीठ बनाया हुआ है। उसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में अग्रोहा में बना हुआ महल जो अब टीलें के रूप में बदल चुका है। सरकार द्वारा जिसकी खुदाई का काम शुरू किया गया। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ो रुपए की लागत से दो संग्रहालय भी बनाई गई है ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले श्रृद्धाजंलुओं को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर एनके गोयल व ऋषि राज गर्ग हिसार, रवि सिंगला अग्रोहा, अनन्त अग्रवाल बरवाला, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, राजेंद्र गुप्ता नरवाना, सुरेंद्र गुप्ता फतेहाबाद, लुकेश जैन रोहतक, अंजनी कनोडिया व अनिल सर्राफ सिरसा आदि प्रतिनिधियों ने विचार रखें।