सोलन -दिनांक 23.08.2025-राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सोलन के परवाणू में हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एच.पी.एम.सी.) के फल विद्यायन संयंत्र का निरीक्षण किया।
बागवानी मंत्री ने फल विद्यायन संयंत्र में जूस तैयार करने के कार्य का अनुश्रवण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सफाई, स्वच्छता एवं शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एच.पी.एम.सी. को अपने जूस एवं अन्य उत्पादों की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि उत्पादों की गुणवत्ता यथावत बनी रहे।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि एच.पी.एम.सी. के परवाणू स्थित संयंत्र को सतत् क्रियाशील रखा जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर एवं अन्य के साथ बातचीत की और विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करने का आश्वासन दिया।
एच.पी.एम.सी. के अधिकारियों ने बागवानी मंत्री को संयंत्र में विभिन्न उत्पादों के उत्पादन, गुणवत्ता प्रबंधन, पैकेजिंग और उत्पाद ढुलाई की जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त परवाणू प्रोटोकॉल शैफाली शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक मेहर पंवार, एच.पी.एम.सी. की सहायक लेखा अधिकारी मोनिका कश्यप, ए.टी.ओ. अंकिता सूद सहित संयंत्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।