डेराबस्सी, 23 अगस्त 2025: स्व. श्रीमती शांति देवी की स्मृति में आयोजित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का शानदार समापन इंदरजीत क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, डेराबस्सी में हुआ।
फाइनल में बी11 ने ज़ेड स्पोर्ट्स क्लब को हराकर खिताब जीता। बी11 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन बनाए, जबकि ज़ेड स्पोर्ट्स 108 रन पर सिमट गई। बी11 को 2 लाख रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता ज़ेड स्पोर्ट्स को 50,000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
अरमान विज मैन ऑफ सीरीज़, निखिल कुमार बेस्ट बैट्समैन, जय बिष्ट मैन ऑफ द मैच और चिराग ढींडसा बेस्ट बॉलर चुने गए।
आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना और नशे से दूर रखना है। टूर्नामेंट में देशभर की 16 शीर्ष क्लब टीमों ने भाग लिया।