चण्डीगढ़, 23.08.25- : ब्राइट ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 23 के दूसरी बार प्रधान बने मनोज बजाज ने अपनी टीम की घोषणा की जिनमें चेयरमैन खैराती लाल, उप चेयरमैन गोबिंद शरण गुप्ता, महासचिव प्रिंस बंसल, मोहिंदर तनेजा, सीनियर वाइस प्रधान, सतपाल वर्मा, राजेश बजाज, दविंदर मान, हरीश सिंघानी और मार्किट के अन्य 30 लोगों को अपनी कार्यकारिणी में शामिल किया।