चण्डीगढ़, 23.08.25- : विश्व बंधुत्व दिवस के पावन अवसर पर पोस्ट-ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 की एनएसएस इकाई ने ब्रह्माकुमारीज़, आनंद निकेतन की समाज सेवा शाखा के सहयोग से कॉलेज परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब, लेबोरेटरी इंटरनेशनल और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बहुमूल्य सहयोग से आयोजित किया गया था। यह नेक पहल राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की पावन स्मृति को समर्पित थी। शिविर का उद्घाटन पीजीजीसी, सेक्टर 46, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. बीनू डोगरा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ, जिन्होंने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में, डॉ. डोगरा ने युवाओं में सहानुभूति, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देने में एनएसएस इकाई और उसके सहयोगी संगठनों के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। शिविर में छात्रों, संकाय सदस्यों, एनएसएस स्वयंसेवकों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक आगे आकर भारी भागीदारी की। कुल मिलाकर, लगभग 102 यूनिट रक्तदान किया गया, जो निस्वार्थ सेवा की भावना और एनएसएस के आदर्श वाक्य, "मैं नहीं, बल्कि आप" को दर्शाता है। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यजीत, डॉ. अमनप्रीत कौर, सुश्री पूजा गुप्ता और डॉ. कुलविंदर आदि भी उपस्थित रहे।