पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

हमीरपुर 23 अगस्त। आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने और पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की मुफ्त कानूनी सहायता योजना से लाभान्वित करने हेतु जिला हमीरपुर में नियुक्त पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों के लिए शनिवार को यहां जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलों और पैरा लीगल वॉलंटियरों को नालसा के वेब पोर्टल और लीगल सर्विसेज मैनेजमेंट सिस्टम (एलएसएमएस) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नालसा की मुफ्त कानूनी सहायता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, सटीक रिपोर्टिंग एवं निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नालसा ने अपना वेब पोर्टल आरंभ किया है और इसे एलएसएमस प्रणाली से जोड़ा गया है।
इससे पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों सहित सभी हितधारकों को केसों की डाटा एंट्री, इनकी रिपोर्टिंग एवं ट्रैकिंग और मुफ्त कानूनी सहायता योजना के लाभार्थियों का रिकॉर्ड रखने में काफी सुविधा होगी तथा इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। कुलदीप शर्मा ने सभी पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों से इस प्रणाली को गहनता के साथ समझने और इसका उपयोग करने की अपील भी की।

==========================================

अपात्र मजदूरों के गलत पंजीकरण पर कर रहें हैं कार्रवाई: श्रम अधिकारी

धर्मशाला, 23 अगस्त: जिला श्रम कल्याण अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला लोकेश कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिला कल्याण कार्यालय कांगड़ा द्वारा एक सत्यापन और जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में पाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने गलत तरीके से योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास किया है। जांच के दौरान 135 मजदूरों के पंजीकरण में गड़बड़ी पाई गई, जिनमें दोहरा पंजीकरण और गलत दस्तावेज शामिल थे। इन सभी मामलों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा गलत पंजीकरण करवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत मजदूरों एवं उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना है। वर्तमान समय में बोर्ड द्वारा 14 प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि इन योजनाओं का लाभ केवल पात्र और वास्तविक मजदूरों तक ही पहुंचे। कामगार कल्याण बोर्ड पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य कर रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। बोर्ड का उद्देश्य केवल पात्र और वास्तविक मजदूरों का कल्याण करना है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करना है।