BILASPUR-11 अगस्त 2025 – गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला, बिलासपुर में दो दिवसीय वर्चुअल लैब्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला वी-लैब, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी रुड़की के सहयोग से और शिक्षा मंत्रालय की प्रतिष्ठित पहल राष्ट्रीय मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसीटी के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला का आयोजन डायरेक्टर-कम-प्रिंसिपल डॉ. उमेश राठौर के निर्देशन और अनुमति से किया गया। इसका सफल संचालन नोडल कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने विशेषज्ञों का स्वागत किया और कार्यक्रम के सुचारू संचालन तथा विशेषज्ञों व विद्यार्थियों के बीच प्रभावी संवाद सुनिश्चित किया।
कार्यशाला के पहले दिन, आईआईटी रुड़की के प्रोजेक्ट एसोसिएट श्री चेतन धीमान और श्री अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को वर्चुअल लैब्स विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने हैंड्स-ऑन सत्र, प्रायोगिक गतिविधियाँ और विज़ुअल डेमो से छात्रों की विषय समझ को गहरा किया, जिससे वे सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक अनुप्रयोगों से जोड़ सके।
कार्यशाला का दूसरा दिन कल आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ और अधिक गहन प्रशिक्षण, व्यावहारिक प्रदर्शन और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से छात्रों की वर्चुअल लैब्स तकनीक की समझ को और मजबूत करेंगे।