पंचकूला, 10.08.25- : स्वदेश सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत पंचकूला में जगह-जगह पर स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ अभियान के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जिसमें सभी लोग बहुत बढ़कर भाग ले रहे हैं और रोष जाहिर कर रहे हैं। स्वदेशी जागरण मंच, पंचकूला ने रविवार को सेक्टर-7,15,12,10 व अन्य जगहों में स्वदेशी अपनाओ और विदेशी भगाओ कार्यक्रम आयोजित किया। स्वदेशी जागरण मंच के तहत एक रैली भी निकाली गई जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, रंजीता मेहता, संजय आहूजा, राजिंदर टोनी, राजेश गोयल, पार्षद ऋतु गोयल, पार्षद जय कौशिक,प्रमोद वत्स, बीबी सिंघल, अमित गोयल, उमेश सूद व अन्य भारी संख्या में रैली निकाली गई और सभी ने संकल्प लिया कि सभी स्वदेशी समान को अपनाएंगे और विदेशी सामान का बहिष्कार करेंगे और सभी को इस के लिए प्रेरित करेंगे। यह आयोजन 9 अगस्त 1942 के ऐतिहासिक अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम में रैली निकालकर विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो और स्वदेशी अपनाओ जैसे नारे लगाए। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का संदेश दिया और स्थानीय लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत सेक्टर 15 में भी पंचकूला की मार्किट में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार एंव स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया गया एंव दुकानदारों को भी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं अभियान संयोजक राजेश गोयल ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए व्यापारिक प्रतिबंधों और शुल्क की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि भारत को विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम करनी होगी और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है।
राजेश गोयल ने बताया कि 12 अगस्त मंगलवार को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान व उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय व स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबी अभियान के तहत अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में प्रतिभा सम्मान व उद्यमिता प्रोत्साहन समारोह-2025 एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 12वीं कक्षा में उतीर्ण हुए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित और उद्यमिता में रूचि रखने वाले युवाओं को नई दिशा दिखाना होगा
मौके पर मौजूद सभी लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने की शपथ दिलाई गई। जेडसीसी कंप्यूटर सेंटर के संचालक विशाल राणा ने युवाओं को जागरूक करते हुए स्वरोजगार पर जोर दिया। इस मौके पर महिला प्रमुख स्वदेशी अभियान बेनू राव, सुनील गोयल, किरण गोयल, बीबी सिंघल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।