चण्डीगढ़ , 11.08.25-: शुभ लग्न, चण्डीगढ़ एवं उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 38 वैस्ट के पॉकेट बी स्थित तिकोना पार्क में श्रावण मास के उपलक्ष्य में खीर-मालपुए, चाय और पकौड़े के लंगर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन, स्वामी रसिक महाराज व बीजेपी चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिन्दर पाल मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर वीरेंदर रावत, भूपेन्द्र शर्मा,अध्यक्ष भाजपा उत्तराखण्ड सैल, रवि रावत, बीरेन्द्र रावत, बीके शर्मा, पंकज गुप्ता एडवोकेट, प्रेजिडेंट सनातन धर्म सभा, सुशील देहरा, डॉ अनिरुद्ध उनियाल, डॉ हेमंत भगत, सुभाष शर्मा देसवाल, संरक्षक आनंद नौगाईं, प्रधान, रंजीत सिंह नेगी, उप प्रधान, मातबर सिंह गुसाईं कोषाध्यक्ष, रतन सिंह असवाल महासचिव, चन्द्र मोहन नेगी सचिव, भूपाल सिंह रावत, सचिव, ऋषिराम डंगवाल वरिष्ठ सलाहकार व राजेश्वरी देवी ममगाईं, प्रधान, महिला सत्संग मंडली सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।