शिमला:11.08.25-हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 15 अगस्त, 2025 को जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में आयोजित होने वाले 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने से पूर्व पठानियां पूर्वाह्न 11:45 बजे शहीद स्मारक ऊना में श्रद्वांजली अर्पित करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष आयोजन स्थल पर पूर्वाह्न 11:02 बजे ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण करेंगे।

इस दौरान पठानियां मार्च पास्ट की सलामी लेंगे तथा पूर्वाह्न 11:30 बजे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करेंगे। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएँगे तथा तदोपरान्त उत्कृष्ट, उल्लेखनीय तथा साहसिक कार्यों में योगदान देने हेतु समारोह में मौजूद नागरिकों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित करेंगे।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0 प्र0 विधान सभा।