चण्डीगढ़, 11-08-25 : साईं समर्पित समूह, चण्डीगढ़ ने एक बार फिर सेवा और भक्ति की मिसाल कायम करते हुए शिरडी स्थित स्थित साईं सावली अनाथालय के बच्चों के लिए राशन, शिक्षा की फीस, रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं और नकद सहायता भेंट की। संस्था के अध्यक्ष साहिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम शिरडी में समय-समय पर सेवा कार्य करती रहती है। साईं सावली अनाथालय में 40 बच्चे रहते हैं, जो देश के विभिन्न भागों से हैं और जिनके माता-पिता नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य के पीछे इनका उद्देश्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि साईं बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा को कर्म में बदलना है। साहिल कुमार का कहना है कि वह बाबा से यही आशीर्वाद लेकर लौटेंगे कि भविष्य में भी इस तरह की सेवा कार्य नियमित रूप से कर सकें।