हमीरपुर 10 अगस्त। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि अन्य समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई प्रतिनिधिमंडलों ने भी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार से भेंट की तथा अपने मांग पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि इन मांग पत्रांे को भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोक कलाकार विपत राज के नशा विरोधी गाने ‘छड नशेया दा पीणा हो’ का विमोचन भी किया। इस गाने में विपत राज ने लोगों को नशा न करने का संदेश दिया है। यह गाना यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। नए गाने के लिए विपत राज को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने उम्मीद जताई कि यह गाना प्रदेश सरकार की नशा विरोधी मुहिम में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इस मौके पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, एचपीएमसी के बीओडी मैंबर राजेश ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, कांग्रेस नेता राजेश आनंद, होशियार सिंह, निशांत शर्मा, अन्य कांग्रेस नेता, विभिन्न संगठनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इससे पहले, सुनील शर्मा बिट्टू ने अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ कुठेड़ा में कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला संगठक दिवंगत मदन लाल कौंडल के घर जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने मदन लाल कौंडल के परिजनों को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।