16 अगस्त को जन्माष्टमी पर सुन्दर-सुन्दर झांकियां व शिवालय मन्दिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा- बजरंग गर्ग
जन्माष्टमी के उपलक्ष में 13 अगस्त को सुबह 9:00 बजे शिवालय मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी- बजरंग गर्ग
11 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे भजन समारोह व पूजा-पाठ शिवालय मंदिर में होगा- बजरंग गर्ग
हिसार, 10.08.25-- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट की कार्य समिति की मीटिंग पीजीएसडी शिक्षण संस्थान व प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।
इस मीटिंग में जन्माष्टमी पर झांकियां व शोभा यात्रा की तैयारी पर विचार किया गया। संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 16 अगस्त शिवालय मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और अनेकों प्रकार के सुंदर-सुंदर झांकियां शाम 5:00 से रात्रि 12:00 बजे तक सजाई जा रही है। रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जाएगा उसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि जन्माष्टमी के उपलक्ष में 13 अगस्त को अनेकों प्रकार कि सुन्दर-सुन्दर झांकियां 9:00 बजे शिवालय मंदिर पड़ाव चौक से पड़ाव, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, मैन बाजार, गीता पनवाड़ी चौक, मोती बाजार, गांधी चौक, दिल्ली गेट से मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विशेष तौर पर बाबा खाटू श्याम जी की झांकी भी होगी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि शोभा यात्रा में शहर की अनेकों कीर्तन मंडलियां के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भारी संख्या में भाग लेंगे। 11 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे भजन समारोह व पूजा-पाठ शिवालय मंदिर में होगा। मीटिंग में नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, सचिव सुरेंद्र सिंगला, मुख्य अध्यापक सितेंद्र गोयल, संयोजक जगत नारायण, सत्यपाल बागड़ी, रमेश पटवारी, गुलशन महाजन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।