उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां का किया दौरा
ऊना, 23 मई। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां का दौरा कर वहां की शैक्षणिक और भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
इस दौरान छात्रों और स्थानीय समुदाय ने उपायुक्त से विद्यालय परिसर में कोटा स्टोन टाइल फ़्लोरिंग के साथ एक उचित बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की माँग रखी। इस मांग पर उपायुक्त ने बास्केटबॉल कोर्ट की सुविधा विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन विद्यालयों में छात्रों के खेल विकास के लिए सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है ताकि खेलकूद की संरचनाओं को और अधिक बेहतर एवं सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला की बच्चियों को सामर्थ्य योजना के तहत निर्धन परिवारों की बच्चियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं कौशल विकास से जुड़ी कई सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने जिला के गरीब बच्चों के उत्थान के लिए सामर्थ्य योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक रूप से पिछड़े तबके की बच्चियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना भी पैदा करना है। सामर्थ्य योजना के तहत निर्धन परिवारों की बच्चियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं कौशल विकास से जुड़ी कई सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ चुकी बच्चियां योजना से लाभान्वित होकर अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
===========================================
ऊना नगर निगम में गरीबों के पक्के घर का सपना होगा साकार
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में पहले चरण में अब तक मिले 114 आवेदन
31 मई तक किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
ऊना, 23 मई. ऊना नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उन्हें पक्के घर का सपना साकार करने का सुनहरा अवसर मिला है। योजना के पहले चरण में अब तक 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 90 से अधिक आवेदन हाल ही में नगर निगम क्षेत्र में शामिल क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं।
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में इच्छुक पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के यूनिफाइड वेब पोर्टल या निकटवर्ती लोकमित्र केंद्र के माध्यम से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम में शामिल 14 पंचायतों के साथ-साथ नगर नियोजन क्षेत्र (टीसीपी एरिया) के स्थानीय पात्र परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
यह योजना उन शहरी परिवारों के लिए सुनहरा मौका है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है और जो अब तक अपने स्वयं के पक्के घर से वंचित हैं।
यह रहेगी पात्रता
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र एवं निकटवर्ती नगर नियोजन क्षेत्र के ऐसे परिवार जिसमें पति, पत्नी एवं अविवाहिता बच्चों सहित परिवार के पास भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती नगर नियोजन क्षेत्र के स्थानीय निवासी भी इस योजना के पात्र होंगे चाहे वे वर्तमान में नगर निगम सीमा के बाहर रह रहे हैं। पात्र लाभार्थियों को 2.5 लाख तक की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली किस्त घर नींव का कार्य पूर्ण करने पर, दूसरी किस्त छत तक का कार्य पूर्ण करने पर और अंतिम किस्त घर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दी जाएगी।
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आवेदक के बैंक अकाउंट की कॉपी, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र और शपथ पत्र अनिवार्य है। मनोज कुमार ने नगर निगम के सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर का सपना पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय ऊना में सम्पर्क कर सकते हैं।