HAMIRPUR. 22.05.25-ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल ने वीरवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर का दौरा किया और संस्थान में चल रहे टेलरिंग ट्रेनिंग कोर्स के बैच की प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद किया।
रमेश चंद डढवाल ने महिलाओं को अपने उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें अपना उद्यम स्थापित करना चाहिए या अपना कारोबार शुरू करना चाहिए। इससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी और कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकती हैं।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने राज्य निदेशक का स्वागत किया और संस्थान की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियां की जानकारी दी। राज्य निदेशक ने पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद और जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल से भी भेंट की और जिला में बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी ली।