पंजाब द्वारा भाखड़ा का हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने का इनेलो पार्टी ने किया स्वागत

केंद्र की सरकार द्वारा डैम पर सीआईएसएफ तैनात करने का भी किया स्वागत, सीआईएसएफ की तैनाती करने की हमारी मांग थी

जनहित को ध्यान में रखते हुए 25 मई को पंजाब हरियाणा के बॉर्डर बंद करके पंजाब की गाडिय़ां रोकने का कार्यक्रम किया स्थगित

हमारे कार्यकर्ताओं का संघर्ष रंग लाया है और हरियाणा की जनता की जीत हुई: रामपाल माजरा

पानी न मिलने की वजह से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और कैथल जिला के लोगों और पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था और पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि मच गई थी

जो काम हरियाणा की बीजेपी सरकार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को करना चाहिए था वो हमारी पार्टी ने किया है

चंडीगढ़, 22 मई। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने पंजाब द्वारा भाखड़ा का हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का संघर्ष रंग लाया है और यह हरियाणा की जनता की जीत है। पानी न मिलने की वजह से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और कैथल जिला के लोगों और पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था और पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि मच गई थी। पंजाब की आप पार्टी की सरकार द्वारा पानी बंद करने का फैसला बेहद संर्कीण सोच का परिचायक था। अपने हिस्से का पानी लाने के लिए इनेलो पार्टी ने संघर्ष का रास्ता चुनते हुए पंजाब को उन्ही की भाषा में जवाब देने का ऐलान भी कर दिया था। रामपाल माजरा ने केंद्र की सरकार द्वारा डैम पर सीआईएसएफ तैनात करने का भी स्वागत किया और कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती करने की हमारी मांग थी। केंद्र सरकार ने देर से ही सही पर पंजाब सरकार की तानाशाही पर लगाम लगाई गई है।
रामपाल माजरा ने कहा कि हमारी पार्टी हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए जानबूझ कर कोई असुविधा पैदा नहीं करना चाहती। हरियाणा के हिस्से का पानी लाना हमारी पार्टी का एकमात्र मकसद था जो अब पूरा हो गया है। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए हमने 25 मई को पंजाब हरियाणा के बॉर्डर बंद करके पंजाब की गाडिय़ां रोकने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो काम हरियाणा की बीजेपी सरकार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को करना चाहिए था वो हमारी पार्टी ने किया है।