ग्रामीण स्तर पर जैव विविधता के संरक्षण के लिए बनेगा प्लान: डीसी
सभी विकास खंडों में गठित होंगी जैव विविधता प्रबंधन समितियां
धर्मशाला में जैव विविधता जागरूकता पर विशेष अभियान का किया शुभारंभ
धर्मशाला 22 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिले के सभी विकास खंडों में जैव विविधता प्रबंधन समितियां गठित की जाएंगी इसमें युवाओं, स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्रामीण समुदायों को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा। ताकि जैव विविधता संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकें। वीरवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जैव विविधता प्रबंधन समितियों को पुनः सक्रिय करने के लिए विशेष जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि मिशन का उद्देश्य जैव विविधता प्रबंधन समितियों की भूमिका को फिर से सशक्त बनाना है ताकि वे जलवायु परिवर्तन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन 2025 की थीम के अनुरूप प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी जिला आपदा प्रबंधन के जिला इंटरेजेंसी ग्रुप के माध्यम से की जाएगी । उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के परामर्श से जन जैव विविधता रजिस्टर (पीबीआर) तैयार किया जाएगा तथा स्थानीय जैविक संसाधनों की उपलब्धता, उपयोग और उनसे जुड़े पारंपरिक ज्ञान के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी ताकि ग्रामीण स्तर पर जैव विविधता के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्लान तैयार किया जा सके।
इस पहल के अंतर्गत आज डीआरडीए हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एनजीओ, नागरिक समाज संगठनों और स्थानीय संस्थाओं की जैव विविधता संरक्षण में भूमिका पर चर्चा की गई। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने, स्थानीय पारिस्थितिक तंत्रों की सुरक्षा और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण पर बल दिया।
इससे पहले कन्वीनर , जिला इंटरएजेंसी ग्रुप हरजीत भूलर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जैव विविधता प्रबंधन समितियां की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी प्रोजेक्ट डीआरडीए चंद्रबीर सिंह , डॉक्टर अंजन कालिया , डॉक्टर अशोक कुमार सोमल , एस एस बेनस, अनीता कुमारी शर्मा , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी , एनजीओ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

====================================

विद्युत उपभोक्ता करवाएं ई-केवाईसी
धर्मशाला 22 मई: विद्युत उपमंडल नं॰ 2 के सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि विद्युत उपमंडल हिप्र राविबोर्ड नं॰ 2, धर्मशाला के अन्तर्गत आने वाले गांवों जैसे कोहाला, मटोर, अनसोली, झीयोल, मसरेहर, सुक्कड़, त्रेम्बलू, मन्दल, मनेड, बनवाला, चेतरू, बगली, कन्द्रेहड, गंगभेरो, सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, दाड़ी, बरोल, सुधेड़, सराह, शीला, पास्सू इत्यादि के पंचायत स्तर पर लगाये गये शिविरों में अपनी विद्युत सब्सिडी से संबंधित ई॰के॰वाई॰सी॰ नहीं करवाई है तो वह जल्दी से जल्दी इकार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को पहुंचकर 31 मई 2025 तक ई॰के॰वाई॰सी॰ करवा लें। उपभोक्ता जरूरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, विद्युत बिल और अपना मोबाइल जो आधार कार्ड से जुड़ा हो साथ में ले कर आयें।
उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता ई॰के॰वाई॰सी॰ करवाने में सहयोग नहीं करता तो वह उपभोक्ता भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे सब्सिडी इत्यादि से वंचित रह सकते हैं जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो भी उपभोक्ता विद्युत उपमंडल हि॰ प्र॰ रा॰ वि॰ बोर्ड नं॰ 2, धर्मशाला के अन्तर्गत आते हैं वह अपने विद्युत बिलों का भुगतान 27 मई 2025 तक अपने बिलों का भुगतान कर दें नहीं तो बिना किसी अतिरिक्त सूचना के बिजली का कनैक्शन काट दिया जायेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।

===================================

24 मई को बिजली बंद
धर्मशाला 22 मई 2025: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 24 मई 2025 को 11 केवी धर्मशाला फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों क्लब महिन्द्रा, धर्मशाला पैराडाइस, पैट्रोल पंप, शीला चैंक आदि क्षेत्रों में प्रातः 09ः30 बजे से शाम कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जाएगा। उन्होंने सर्वसाधारण जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।