BILASPUR,05.05.25-सुरभि पब्लिक स्कूल कोसरिया में आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के सहयोग से एक भव्य और सफल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता एडीसी बिलासपुर ओम कांत ठाकुर ने की।

इस अवसर पर एसडीएम झंडुता, वीडियो झंडुता, एसडीओ आईपीएच कलोल, हिमाचल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विवेक कुमार, रिटायर्ड कर्नल जसवंत सिंह चंदेल और सीएमओ बिलासपुर, रेड क्रॉस सेक्रेटरी अमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कैंप के दौरान जरूरतमंद लोगों को जीवन सहायक सामग्री वितरित की गई, जिसमें पानो देवी, रसीली देवी, सोमा देवी, रामप्यारी और प्रियंका पोषण किट शामिल थीं।

मेडिकल कैंप में कुल 297 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, 4 दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट तथा 40 वृद्धजनों के असेसमेंट सर्टिफिकेट बनाए गए।