चण्डीगढ़, 05.05.25- : आईटी पार्क थाना में नवनियुक्त एसएचओ ऊषा रानी से मनीमाजरा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं व क्षेत्र की समस्याओं से भी उनको अवगत कराया। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष धीमान, प्रधान शाम सुंदर, महामंत्री शक्ति श्रीवास्तव, उपप्रधान राजबीर सिंह व बलवंत रावत उपस्थित रहे।