चंडीगढ़, 5 मई 2025-कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा राफेल विमान को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चंडीगढ़ भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीव राणा ने इसे सेना का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया।

संजीव राणा ने कहा, “कांग्रेस बार-बार ऐसे बयान देकर न केवल देश की सेना को अपमानित करती है, बल्कि पाकिस्तान जैसी दुश्मन ताकतों को भी बैठे-बिठाए सहारा दे देती है। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के नेता बयान देते हैं और वही बातें तुरंत पाकिस्तान की मीडिया और वहां की सरकार दोहराती है, उससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की सोच देशहित से नहीं, राजनीति और वोटबैंक से जुड़ी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “अजय राय का यह बयान देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा कि आखिर उनके नेताओं के बयान पाकिस्तान में इतनी तेजी से क्यों गूंजते हैं। क्या यह केवल संयोग है या सोच-समझकर की गई रणनीति?”

चंडीगढ़ भाजपा ने साफ किया कि सेना पर सवाल उठाने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी। पार्टी ने कांग्रेस से अजय राय के बयान पर सार्वजनिक माफी की मांग की है और कहा है कि भाजपा हर मंच पर सेना के सम्मान की रक्षा करती रहेगी।