सुख की सरकार निर्धन लोगों के हितों की सुरक्षा को कृतसंकल्प: रत्न
विधायक ने वितरित किए 178 लाभार्थियों को 19 लाख के चेक
ज्वालामुखी 05 मई। विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में मुख्यमंत्री राहत कोष के 15 लाभार्थियों को 7 लाख , घर बनाने हेतु 3 लाभार्थियों को 1.5 लाख और गरीब बेटियों के विवाह हेतु ज्वालामुखी मंदिर न्यास से लगभग 160 लाभार्थियों को 8 लाख 16 हजार के चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब व्यक्ति के हितों की सुरक्षा हेतु कृतसंकल्प है।
उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत पात्र महिलाओं को गृह निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए ई-काॅमर्स वैबसाइट शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि ‘महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना’ को मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख 50 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारियों को घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये की सहायता का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर न्यास का पैसा मंदिर का सौंदर्यकरण के साथ साथ ज्वालामुखी क्षेत्र की साफ सफाई और शौचालय बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे है।विधायक ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक जो भी प्रार्थना पत्र मंदिर न्यास के पास आए थे उन सभी की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए खुंडिया तहसील में 9 ट्यूबवेल और ज्वालामुखी तहसील के बल्ला में मिनी ट्यूबवेल स्थापित किए गए है ताकि गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या न आए।
विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं और प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है जिन में से एक है शिवा प्रोजेक्ट। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कांगड़ा जिला के 7 विकासखंडों में चलाया जा रहा है जिसमें देहरा और प्रागपुर विकास खंड भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए 10 हैक्टेयर की भूमि का होना अनिवार्य है।इस प्रोजेक्ट में 75 प्रतिशत सरकार द्वारा व्यय किया जाता है जिनमें सोलर फेंसिंग भी शामिल है और प्रोजेक्ट में लगाने के लिए पौधे भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है। वहीं पौधों की सिंचाई जल शक्ति विभाग द्वारा की जाती है।
उन्होंने कहा कि कोई बागवान अगर पॉलीहाउस बनाना चाहता है तो सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। इस अवसर पर विधायक ने जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को इसे निपटाने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, बीडीओ सुराणी अंशु चंदेल , तहसीलदार ज्वालामुखी राहुल , मंदिर अधिकारी ज्वालामुखी मनोहर लाल , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भारत भूषण, सीडीपीओ देहरा सुशील शर्मा , पार्षद सुरेंद्र , नीरज , बलदेव सिंह ठाकुर , अश्वनी चैधरी , अनिल कुमार , प्रकाश चैधरी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
===================================
स्माल सेविंग से आमदनी बढ़ाने को उठाए जाएंगे कारगर कदम: प्रकाश करड़
सभी जिलों में एजेंट्स के लिए आयोजित होंगी कार्यशालाएं
स्माल सेविंग की संपत्तियों का उचित रखरखाव होगा सुनिश्चित
धर्मशाला 05 मई। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने कहा कि स्माल सेविंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लघु बचत बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। सोमवार को धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय में लघु बचत बोर्ड के तहत कांगड़ा जिला में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने इस संबंध में व्यापक अभियान शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लघु बचत बोर्ड पिछले काफी दशको से अपनी लोकप्रिय लघु बचत योजनाओ से समाज के सभी वर्गों में विशेषकर महिलाओ में लघु बचत की भावना को बढ़ा कर महिला सशक्तिकरण तथा महिला आत्मनिर्भरता में अपना विशेष योगदान देता आ रहा है।
प्रकाश चंद करड़ ने कहा कि बोर्ड के लिए स्माॅल सेविंग एजैंट ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिसों में लोगों के खाते खुलवाते हैं और वर्तमान में प्रदेश में करीब 15000 एजैंट काम कर रहे हैं जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि लघु बचत बोर्ड के तहत कार्य करने वाले एजेंट्स के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि एजेंट्स को प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिलों में बेहतरीन कार्य करने वाले एजेंटस को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलों में स्माल सेविंग की संपत्तियों का उचित रखरखाव तथा उनसे होने वाली आमदनी की समीक्षा भी की जा रही है ताकि स्माल सेविंग भवनों के किराया इत्यादि के माध्यम से होने वाली आमदनी का सही आकलन किया जा सके।
बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सभी जिलों का प्रवास कर रहे हैं तथा एजेंट्स की समस्याओं को दूर करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके पश्चात बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि स्माल सेविंग के तहत नए कार्यक्रम आरंभ किए जा सकें। इससे पहले उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में स्माल सेविंग के तहत अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, प्लानिंग बोर्ड के सदस्य जीवन कुमार, केवट संघ के संस्थापक अध्यक्ष मदन लाल डोगरा उपस्थित थे।