नगरोटा 05 मई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि रोगियों को किसी भी तरह दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ें। सोमवार को नगरोटा अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि अस्पताल में उच्च तकनीक की स्वास्थ्य उपकरण स्थापित करने के पर विशेष फोक्स रहेगा।
उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति आज के समय में सभी हस्पतालों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। समिति की बैठकों के समय.समय पर आयोजन होने से हस्पताल की कमियों का पता चलता है और उन्हें पूरा करने से मरीजों को इसका लाभ मिलता है।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रोगी मित्र योजना’ के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी मित्रांे की नियुक्ति की जाएगी तथा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के मेरे बड़े भाइयो व बहनो को ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान करने जा रहे हैं। इससे पहले बीएमओ नगरोटा रूबी भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सुशील धीमान ने आरकेएस के अंतर्गत 2024.25 के कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में आरकेएस के तहत 92 लाख 72 हजार 103 रुपये का अनुमानित बजट रखा है।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने किए 80 लाख रूपये के विकास कार्यों के उद्घाटन
आरएस बाली हटवास पंचायत में बिजली के ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया जिस पर 21 लाख लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने कहा बिजली के इस ट्रांसफॉर्मर के लग जाने से यहां की पंचायत के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और बिजली जाने की समस्या से उनको निजात मिलेगी। उन्होंने बताया यहां के लोगों की बिजली की यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही थी। उन्होंने भदरेड और हल्दवाड़ी में 21 लाख 5 हजार रुपये की लागत से निर्मित पेयजल भंडारण टंकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा पेयजल की टंकियों के बन जाने से लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
आरएस बाली ने 27 लाख 10 हजार रुपये की लागत से तैयार 1 किलोमीटर दूरी की सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा इस सड़क के बन जाने से यहां के लोगों को आने.जाने में सहूलियत होगी। लोग अपने घरों तक अपने वाहन आसानी से ले जा सकेंगे।
यह रहे उपस्थित।
इस अवसर एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा, बीएमओ नगरोटा रूबी भारद्वाज, बीडीओ लतिका बीडीओ बड़ोह सुरजीत सिंह बीडीसी अध्यक्ष अंजना कुमारी, आरकेएस सदस्य, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चैधरी, तहसील कल्याण सुभाष चंद, कांता देवी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।