चण्डीगढ़, 14.09.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) ने अपनी दूसरी कार्यकारी निकाय बैठक संस्था के अध्यक्ष संजीव चड्ढा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकारी निकाय सदस्यों ने भाग लिया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
संजीव चड्ढा ने बताया कि व्यापारी समुदाय की मजबूती के लिए सीबीएम ने 9 नए सदस्यों को शामिल किया। उन्होंने बताया कि सीबीएम ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹15 लाख से अधिक राहत राशि एकत्रित की है। यह राहत राशि पंजाब के राज्यपाल के मार्गदर्शन में वितरित की जाएगी।
बैठक में संस्था ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इन कटौतियों से बड़ी आबादी को लाभ होगा और बिक्री कारोबार में वृद्धि की संभावना है।
सीबीएम ने ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भामा शाह की जयंती को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाने की मांग का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त, सीबीएम ने अपने संस्थापक अध्यक्ष स्व. इंदर लाल बत्रा की स्मृति में व्यापारियों, उनके परिवारों और स्टाफ के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का संकल्प लिया।
इस दौरान संजीव चड्ढा ने पिछले तीन महीनों में संगठन की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें अनाज मंडी की सफाई और खरीदारी के समय अवांछित फड़ियों को हटाने की समस्या का समाधान करवाना, नए डीजीपी के सख्त आदेशों के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों के वाहनों के गलत चालान को रुकवाना, सेक्टर 45 बुड़ैल सर्कुलर रोड मार्केट में पार्किंग की समस्या को हल करवाने के लिए लंबित पार्किंग का प्रस्ताव पास करवाना आदि शामिल था। बैठक में सीबीएम सदस्यों की पहचान और पूरे शहर के व्यापारिक समुदाय की एक स्मारिका जारी करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और सीबीएम के वरिष्ठ सदस्य ज्ञान चंद गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती की सराहना की और इसके सकारात्मक आर्थिक प्रभाव पर जोर दिया। इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान उपाध्यक्ष दिवाकर साहूंजा ने घोषणा की कि सभी संस्थापक सदस्यों को आजीवन सदस्य का दर्जा दिया जाएगा, चाहे वे व्यापार में हों या न हों। इसके अलावा, सीबीएम द्वारा स्व. इंदर लाल बत्रा की स्मृति में कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी, जिनके अंतर्गत व्यापारियों और उनके स्टाफ के जरूरतमंद आश्रितों को आर्थिक सहायता एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर राधे बजाज, बलजिंदर गुजराल, हरिकिशन कक्कड़, विनय जैन, रमेश खंडेलवाल और मोहित सूद सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने भी संबोधित किया और एकजुट व्यापारिक प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर दिया।
महासचिव सुनील गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही संचालित की, जबकि उपाध्यक्ष दिवाकर साहूंजा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।