Chandigarh, 12.09.25-भारत विकास परिषद, साउथ–VIII, चंडीगढ़ शाखा द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है।
इसी क्रम में आज 11 सितम्बर 2025 (बृहस्पतिवार) को गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 32-D, चण्डीगढ़ में
“ गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ. एम. के. विरमानी जी के साथ प्रांत महिला संयोजक श्रीमती मीना राणा जी, राज्य संस्कार सह-प्रमुख श्री बी. आर. खुराना जी, ज़ोन संयोजक श्री सुशील शर्मा एवं स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती रूबी जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात आदरणीया चंद्रकांता यख़्मी जी के नेतृत्व में सभी ने मिलकर “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया और भारत माता की जय के जयघोष से वातावरण गूँज उठा।
🌸 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ 🌸
• विद्यालय की बाल गाइड्स ने प्रार्थना प्रस्तुत की तथा छात्राओं ने भावपूर्ण नृत्य व कविता के माध्यम से गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
• मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
• डॉ. एम. के. विरमानी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में गुरु–शिष्य संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में गुरु और शिष्य दोनों को ही संस्कार एवं ज्ञान का परस्पर संचार करना चाहिए।
• विद्यालय की आदरणीय प्रधानाचार्य रूबी जी को श्री विरमानी जी द्वारा तथा सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ़ को क्रमशः श्री खुराना जी, श्री सुशील शर्मा जी और श्रीमती मीना राणा जी सहित उपस्थित सदस्यों द्वारा शील्ड एवं मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
. छात्र- छात्राओं ने अपने गुरुओं को परिषद द्वारा दी गई मोती की माला पहनाकर उनका वंदन किया और गुरुओं का आशीर्वाद लिया ।
• कक्षा 10 में विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को उसकी माताश्री के साथ विशेष रूप से शील्ड देकर अभिनंदित किया गया।
इसके बाद श्रीमती मीना राणा जी ने सभी छात्र- छात्राओं को शपथ दिलवाई कि वह एक अच्छे नागरिक बनेंगे और नशे से दूर रहेंगे ।
🔸 सभी छात्रों ने अपने गुरुओं के चरणस्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों को परिषद की ओर से बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए।
✨ इस कार्यक्रम की सफलता में भारत विकास परिषद – साउथ VIII की सम्मानित सदस्याओं आदरणीया चंद्रकांता यख़्मी जी, अनीता बावा जी, पवन खुराना जी, अर्चना श्रीवास्तव जी, मधुरिमा जी, सरिता डागर जी, रेखा रावत जी एवं प्रोग्राम कन्वीनर श्रीमती कंचन शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।
परिषद का उद्देश्य इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों में गुरु–भक्ति, राष्ट्रीय चेतना एवं जीवन मूल्यों का संचार करना है।