चण्डीगढ़, 11.09.25- : राष्ट्रीय परशुराम परिषद, चण्डीगढ़ ने पंजाब में बाढ़ के कारण उत्पन्न हुए गंभीर हालातों के मद्देनज़र मानवीय पहल करते हुए बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दवाइयों और खाद्य सामग्री से भरी राहत सामग्री रवाना की।

संस्था के अध्यक्षएवं समाजसेवी राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि पंजाब के कई क्षेत्रों, विशेषकर अजनाला और गुरदासपुर में लोग बाढ़ की मार से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का भारी नुकसान हुआ है, खाने-पीने तक के साधन समाप्त हो गए हैं। ऐसे समय में उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक मदद इन जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह राहत सामग्री फार्मा कंपनी नेटकेम फार्मा और मेड कोलैब के सहयोग से तैयार की गई है। राजीव अग्निहोत्री ने कहा कि यदि भविष्य में और अधिक आवश्यकता पड़ी, तो वे हर संभव सहयोग करेंगे