चण्डीगढ़, 14.09.25- : शहर में धार्मिक स्थल भारी भरकम बिजली के बिलों से त्रस्त हैं, परन्तु अगर वे इससे बचने के लिए अपने यहां सोलर पैनल लगवाना भी चाहें, इनको स्थापित करने के खर्चे को वहन करना धार्मिक स्थलों के संचालकों के लिए बेहद कठिन है, क्योंकि ये संस्थाएं सिर्फ श्रद्धालुओं के दान पर ही निर्भर हैं। इसलिए धार्मिक संस्थाओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान करना चाहिए। ये कहना था श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, सेक्टर 27 के अध्यक्ष हरभूषण गुलाटी का, जो आज मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता की संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सौर ऊर्जा को अधिकाधिक बढ़ावा देने के मिशन में जुटे हुए हैं और इसी के अनुरूप चण्डीगढ़ प्रशासन का भी लक्ष्य शहर को 100 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से भरपूर करना है। परन्तु धार्मिक संस्थाओं को इस मिशन से जोड़े बिना ये लक्ष्य हासिल करना असंभव है। इसलिए सब्सिडी दी जानी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही शहर के सभी धार्मिक स्थलों के संचालकों एवं हिन्दू पर्व महासभा से संपर्क करेंगे व इस मुद्दे पर एकजुट होकर चण्डीगढ़ के प्रशासक से भेंट करके सब्सिडी की मांग उठाएंगे।
इस अवसर पर यहां मौजूद चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा व हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति ने भी इस मांग को बिल्कुल सही करार देते हुए समर्थन किया।
प्रेस वार्ता में मंदिर सभा के महासचिव संजीव शर्मा ने सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभा ने वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान मजदूरों एवं जरूरतमंद वर्ग के लोगों की सहायतार्थ रोजाना लंगर शुरू किया था, जो अभी लगभग साढ़े पांच वर्ष बाद भी निरन्तर जारी है व रोजाना बिना नागा 400 लोगों का लंगर तैयार करके मन्दिर के बाहर बांटा जाता है। इसके अलावा अब इस सेवा कार्य को विस्तार देते हुए सुबह का नाश्ता भन्डारा भी शुरू कर दिया है और आने वाले समय में रात्रि का भन्डारा भी शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर सभा द्वारा सेक्टर 27, 28 के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए मुफ्त टिफिन सेवा भी चलाई जा रही है तथा आने वाले समय में इसे चंडीगढ़ के और क्षेत्रों के लिए शुरू किया जाएगा। जो भी असहाय बुजुर्ग व असमर्थ दम्पति यह सेवा चाहते है तो मोबाइल नं 9417769989 व 9814035506 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लंगर मंदिर सभा द्वारा रखे गए स्थाई रसोइयों द्वारा मंदिर परिसर में ही तैयार किया जाता है तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न करते हुए लंगर को ब्रांडेड तेल, घी व मसालों से ही बनाया जाता है। इसके अलावा प्रति वर्ष मंदिर की महिला कीर्तन मंडली द्वारा श्रावण मास के पहले दिन से श्री राधाष्टमी तक रोजाना दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक संकीर्तन किया जाता है। प्रेस वार्ता में मंदिर सभा के सदस्य कमल ठाकुर, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र ठाकुर व राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 27 शहर के सबसे बड़े व पुराने मंदिरों में से एक है। ये मंदिर 60 साल पूर्व वर्ष 1966 में डेढ़ एकड़ क्षेत्र में बना था।