अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 7 अक्टूबर को लगने वाले वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को मेले का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान व महिला कलश यात्रा से होगा- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में 6 व 7 अक्टूबर को भव्य ट्रेड फेयर मेला भी लगेगा- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी का 18 अग्रवाल गोत्रों का भव्य मंदिर बना हुआ है-बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो भव्य संग्राहालय बनाए गए हैं- बजरंग गर्ग

हिसार, 13.09.25-- समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। इस मीटिंग में 7 अक्टूबर को लगने वाला 42 वां वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 7 अक्टूबर को लगने वाले वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। मेले में महाब्रह्माऋषि श्री कुमार स्वामी जी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र जी भाग लेंगे। मेले में मुख्य स्टेज कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से आरंभ होगा। मेले के लिए खानपान, पानी व्यवस्था, मन्दिरों के दर्शन, पादूका घर, जलपान, मेडिकल कैंप, ट्रांसपोर्ट, पार्किंग, अवास व्यवस्था के अलावा 300 कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है।

अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को मेले का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान व महिला कलश यात्रा से होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 6 व 7 अक्टूबर को भव्य ट्रेड फेयर मेला भी लगेगा। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी का 18 अग्रवाल गोत्रों का भव्य मंदिर बना हुआ है और अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो भव्य संग्राहालय बनाए गए हैं। जिसमें महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और अग्रोहा धाम वैश्य समाज का विश्व स्तर पर एकमात्र अग्रोहा में धाम बना हुआ है। जो महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी थी जिसके साथ महाराजा अग्रसेन जी की यादें जुड़ी हुई है।

इस मीटिंग में जिला प्रधान एन के गोयल, शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, राष्ट्रीय सचिव चूड़ियां राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, अग्रोहा युवा प्रधान रवि सिंगला, ईश्वर सेठ, महेश अग्रवाल मथुरा,फतेहाबाद महिला प्रधान नेहा मित्तल, पंजाब प्रदेश महिला प्रधान कान्ता गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।