अंबाला, 10.12.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि महिला हितैषी ग्राम पंचायत ग्रामीण विकास का आधार है, जहाँ महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाती है। वे पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के तहत ग्राम शहजादपुर माजरा के डेटा सत्यापन पर आयोजित ऑनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। डेटा सत्यापन के लिए NIRDPR हैदराबाद से श्री गुरबिंदर सिंह भी पहुंचे। डॉ. चौहान ने पारदर्शिता पर जोर देते हुए हर घर में पोषण वाटिका स्थापित करने की अपील की। सरपंच नेहा शर्मा ने महिलाओं के लिए फ्री ई-रिक्शा सुविधा की जानकारी दी। विद्यालय में जलभराव की समस्या पर समाधान के निर्देश दिए गए। आशा वर्कर मीना स्वामी ने बताया कि महिलाओं को आयरन की गोलियां मुफ्त मिलती हैं।
इस अवसर पर राजिंदर कुमार, पंचायत सचिव, सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।