16 को चिट्टे के विरोध में मैगा वॉकथॉन में लें भाग : अमरजीत सिंह
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों, विशेषकर युवाओं से की अपील

हमीरपुर 09 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे चिट्टे जैसे बेहद खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित होने वाले मैगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या भाग लें।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किए जा रहे इस वॉकथॉन की अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भी इस मैगा वॉकथॉन के दौरान शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड से वापस स्कूल मैदान तक पैदल मार्च करके चिट्टा का विरोध करने का संदेश देंगे।
इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियांे और अन्य लोगों के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी। पुलिस का प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ और ब्रास बैंड अपनी शानदार प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं भरपूर मनोरंजन करेंगे।

==============================================

पुल निर्माण के कारण एक साल के लिए डायवर्ट किया ट्रैफिक
हमीरपुर 09 दिसंबर। हमीरपुर-लंबलू सड़क पर बोहनी के पास नए पुल के निर्माण कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात को एक साल के लिए डायवर्ट किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते बोहणी के पास मुख्य सड़क पर यातायात अगले वर्ष 25 नवंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान हमीरपुर से लंबलू की ओर जाने वाले भारी वाहन बोहनी चौक से गांव छेओरीं से होते हुए हरसों-लघवाण सड़क पर बने गुधवीं पुल के पास मुख्य मार्ग तक पहुुंच सकते हैं।
इसी प्रकार लंबलू से हमीरपुर की ओर आने वाले भारी वाहन गसोता मंदिर के गेट से कोहली के रूट से हमीरपुर पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए पुराने गुधवीं पुल के पास ही डायवर्जन रूट बनाया गया है।
=================================================

फसल बीमा योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : अमरजीत सिंह
डीसी ने कृषि विभाग और बीमा कंपनियों के अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 09 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम संजीत सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशि पाल अत्री, जिला राजस्व अधिकारी सुभाष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, अन्य अधिकारी और क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस बैठक में जिला हमीरपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समग्र क्रियान्वयन प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई। कृषि उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि रबी 2025-26 के दौरान गेहूं की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी गेहंू की फसल का बीमा करवाने के लिए 1.5 प्रतिशत की दर से प्रति कनाल मात्र 36 रुपए प्रीमियम ही देना होगा। यदि प्राकृतिक कारणों से उनकी गेहूं की फसल को कोई नुकसान होता है तो किसानों के नुकसान की भरपाई क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा देय होगी। उन्होंने बताया कि इस समय जिला हमीरपुर में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 45,810 है। इनकी संख्या बढ़ाने हेतु बैंकिग सस्थानों द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बैंकों को केसीसी कवरेज को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि अधिकतम किसान ऋण एवं फसल बीमा की सुविधा प्राप्त कर सकें। उन्हांेने कृषि विभाग एवं बीमा कंपनियों को फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।
-0-