आपदा के दौरान स्थानीय समुदाय की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण : अभिषेक गर्ग
त्वरित एवं सुनियोजित प्रतिक्रिया से बचाई जा सकती है लोगों की जान
डीडीएमए ने कॅरियर प्वाइंट विवि में आयोजित किया सात दिवसीय शिविर
युवा आपदा मित्र योजना के तहत 91 विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण
भोरंज 09 दिसंबर। एडीसी अभिषेक गर्ग ने कहा है कि किसी भी तरह की आपदा के समय स्थानीय समुदाय की प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान यदि बचाव कार्यों को तुरंत एवं सुनियोजित ढंग से शुरू किया जाए तो जान-माल के नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
मंगलवार को कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय खरवाड़ के परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा युवा आपदा मित्र योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि आपदा के समय एक-एक नागरिक की जान और बचाव कार्यों में उसकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, आम लोगों को आपदा प्रबंधन की बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इसी के मद्देनजर युवा आपदा मित्र योजना आरंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर आपदा मित्र एवं स्वयंसेवी तैयार करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कॅरियर प्वाइंट विवि में भी सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। एडीसी ने शिविर के प्रतिभागियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करने में और किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से सुनियोजित ढंग से निपटने के लिए देश में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) से लेकर, राज्य में एसडीएमए और जिला में डीडीएमए से लेकर उपमंडल स्तर तक एक समग्र एवं सक्रिय तंत्र स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आपात परिस्थिति में समन्वित तरीके से तत्काल प्रतिक्रिया करना और आपदाओं के संभावित प्रभाव से लोगों और संपत्ति के नुकसान को कम करना है। उन्होंने बताया कि पूरा हिमालयन क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आता है। इसके मद्देनजर आम लोगों में जागरुकता बहुत जरूरी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और 16 दिसंबर को हमीरपुर में चिट्टे के खिलाफ आयोजित की जाने वाले मैगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की तथा शिविर के लगभग 91 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कॅरियर प्वाइंट विवि के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और युवाओं में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने पर बल दिया। प्रोफेसर मनु विनीत शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। रजिस्ट्रार गुलशन संधू ने सभी धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और डीडीएमए के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
==========================================
एडीसी अभिषेक गर्ग ने किया शूटिंग रेंज का निरीक्षण
भोरंज 09 दिसंबर। एडीसी अभिषेक गर्ग ने मंगलवार को कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय खरवाड़ के परिसर में 10 मीटर शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने शूटिंग रेंज में उपलब्ध करवाई जा रही आधुनिक सुविधाओं की सराहना की तथा स्वयं भी टारगेट पर निशाना साधा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा, रजिस्ट्रार गुलशन संधू और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
======================================
आज दिनाकं 09-12-2025 को आईटीआई लम्बलू में SWARAJ ENGINE LTD, MOHALI द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया
HAMIRPUR,09.12.25-आज दिनाकं 09-12-2025 को आईटीआई लम्बलू में SWARAJ ENGINE LTD, MOHALI द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया | संस्थान के प्रधानाचार्य श्री अनिल पठानिया जी ने बताया इस साक्षात्कार में प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आये 65 उम्मीदवारो ने भाग लिया | इन 65 उम्मीदवारो में से 61 आईटीआई से उतीर्ण प्रशिक्षनार्थी तथा 4 डिप्लोमा उतीर्ण प्रशिक्षनार्थी थे |
SWARAJ ENGINE LTD MOHALI से आयी HR कंचन शर्मा जी की टीम ने सभी उम्मीदवारो का साक्षात्कार लेकर 56 उम्मीदवारो को मौके पर चयनित किया | साक्षात्कार में चयनित सभी उम्मीदवारो को 11-12-2025 को मोहाली में चिकित्षिक जांच के बाद , कम्पनी रोल पर जॉइनिंग दी जाएगी I
==========================================
भूमि अधिग्रहण से प्रभावित डोली घराना गांव के लोगों की सुनवाई 18 को
नादौन 09 दिसंबर। तहसील नादौन के मौजा कोहला के गांव डोली घराना में खेल परिसर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में जनसुनवाई की जाएगी।
एडीसी हमीरपुर और डोली घराना गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने बताया कि खेल परिसर के निर्माण के लिए गांव डोली घराना में 7561 वर्गमीटर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने इस अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों से 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में जनसुनवाई में भाग लेकर अपना पक्ष रखने की अपील की है।
========================================
बड़सर और सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 11-12 कोहमीरपुर 09 दिसंबर। लुधियाणा के निकट स्थित टाटा स्टील के एक प्रतिष्ठान में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों को भरने के लिए बद्दी की कंपनी टैरियर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 11 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे उप रोजगार कार्यालय बड़सर में और 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष तक के दसवीं पास पुरुष पात्र होंगे। इनकी लंबाई कम से कम 5 फुट 7 इंच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 18,236 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 72075-00008 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=========================================