चम्बा साथी एप से बनेगा स्वयंसेवकों का डिजिटल डेटाबेस – उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली बैठक आयोजित
चम्बा, 9 दिसंबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा “चम्बा साथी” एप के माध्यम से सभी प्रशिक्षित एवं सक्रिय स्वयंसेवकों का समग्र डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा जिससे किसी भी प्रकार की आपदा, आपात स्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता के समय त्वरित संचार और प्रभावी सहयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। उपायुक्त आज चम्बा साथी एप के संबंध में एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले में आपदा मित्र, नैसकॉम फाउंडेशन के डिजिटल एम्बेसडर, स्वीप, स्वयंसेवक, रक्तदाता समूह, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर्स एवं अन्य कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य प्रशासन को सहायता प्रदान कर रहे हैं लेकिन इन सभी समूहों की कोई एकीकृत डिजिटल सूची उपलब्ध न होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में संदेश भेजने तथा समन्वय स्थापित करने में कठिनाई सामने आती है।
उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रभावी रूप से संपर्क कर पाने के उद्देश्य से चम्बा साथी एप को एक कार्यप्रवाह आधारित आधुनिक स्वयंसेवक प्रबंधन प्रणाली के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों द्वारा प्रशिक्षित वर्तमान एवं भविष्य के स्वयंसेवकों की पूरी जानकारी समय-समय पर अपडेट रहेगी तथा प्रारंभिक संचार एसएमएस और मेल के माध्यम से तुरंत भेजा जा सकेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस एप के माध्यम से स्वयंसेवक अपने संपर्क विवरण स्वयं भी अपडेट कर सकेंगे साथ में जिला प्रशासन को प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल, कार्यक्रमों और गतिविधियों का रिकॉर्ड एक ही मंच पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा।
उपायुक्त ने एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से कहा कि एप को सरल, उपयोगकर्ता-अनुकूल और त्रुटिरहित बनाया जाए तथा जिला रोजगार अधिकारी को कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में एलिगो क्रिएटिव सर्विस के प्रतिनिधियों ने एप की कार्यप्रणाली और डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी फीचर्स तैयार किए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार व जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान सहित एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम जुड़े रहे।
======================================
डलहौज़ी में विंटर फेस्टिवल-2025 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
25 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगा फेस्टिवल
चम्बा, 9 दिसंबर-डलहौज़ी में विंटर फेस्टिवल-2025 के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। फेस्टिवल 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यह उत्सव डलहौज़ी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
उपायुक्त ने एसडीएम डलहौज़ी को निर्देश दिए कि सुभाष चौक और गांधी चौक में आयोजन हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन सुबह होटल एसोसिएशन के सहयोग से हेरिटेज वॉक आयोजित की जाए ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोग डलहौज़ी की प्राचीन विरासत एवं सांस्कृतिक महत्व से रूबरू हो सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि 25 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक संध्या में 2 से 3 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं फेस्टिवल की अंतिम संध्या 31 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रात 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी, ताकि नववर्ष का स्वागत उत्सवी माहौल में किया जा सके।
उपायुक्त ने एसडीएम डलहौज़ी को यह भी निर्देश दिए कि फेस्टिवल में अतिरिक्त आकर्षक गतिविधियाँ शामिल की जाएं, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत और पर्यटकों के लिए रोचक बन सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली दुकानें पूरे सप्ताह नियमित रूप से संचालित रहें, तथा स्वयं सहायता समूहों की दुकानें अलग-अलग स्थानों पर सुव्यवस्थित तरीके से लगाई जाएं।
फेस्टिवल में भाग लेने वाले कलाकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के लिए रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता दी जाएगी, जिसके अंतर्गत कुंजड़ी मल्हार, मुसादा गायन सहित स्थानीय लोक कलाकारों को अधिक से अधिक मंच दिया जाएगा, ताकि चम्बा की विरासत को व्यापक पहचान मिले।
उपायुक्त ने कहा कि फेस्टिवल में अग्नि से जुडी कलाबाजियाँ न करें जबकि पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को शामिल करना सुनिश्चित बनायें।
बैठक में एसडीएम डलहौज़ी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने विंटर फेस्टिवल की अब तक की तैयारीयों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार तथा एसडीएम डलहौज़ी अनिल कुमार भारद्वाज वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।