CHAMBA, 09.12.25-भटियात उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंहुता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में विधार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा स्थानीय क्षेत्र वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधालय के विधार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
समारोह में संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए अनेक सार्थक कदम उठा रही है तथा गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से भटियात विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को निरंतर स्तरोन्नत किया जा रहा है ताकि विकास के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को विशेष पहचान प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले लगभग तीन वर्षों के दौरान शिक्षा विभाग में सुधार के दृष्टिगत कई सार्थक कदम उठाए गए हैं जिनके आने वाले समय में सार्थक नतीजे देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष से प्रदेश के लगभग 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया है जिसके लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र में तीन स्कूलों का चयन किया गया है इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंहुता भी शामिल है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र में गत अढ़ाई बर्षों के दौरान 35 ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि लगभग 35 ग्रामीण संपर्क सड़कों का भूमि पूजन के पश्चात निर्माण कार्य आरंभिक चरण में है। उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में लगभग 125 नई ग्रामीण सड़कों की आवश्यकता है जिन्हें सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात वर्ष 2027 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में गत अढ़ाई वर्षों के दौरान लोक विभाग के माध्यम से 220 करोड रुपए विभिन्न विकास परियोजनाएं आरंभ की गई हैं जबकि जल शक्ति विभाग के माध्यम से भटियात विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए अधिक खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 के अंत तक इस क्षेत्र में सड़क व पेयजल योजनाओं पर लगभग 500 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जा रही है। विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण पर 50 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं क्षेत्र के ककरोटी घट्टा में एक 33 केवी का नया सबस्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जून 2026 तक सिंहुता- लाहड़ू डबल लेन सड़क पूरी तरह बनकर कर तैयार हो जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन प्रदेश व समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए राज्य सरकार निरंतर कड़े कदम उठा रही है उन्होंने अभिभावकों व स्थानीय लोगों से अपील की कि वे नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग दें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प ले तथा इसके बारे में अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय युवक मंडल द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में किया जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इस संबंध में उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन, विधार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा स्कूल की निरंतर उन्नति व वेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा तथा खेल गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रावमा विद्यालय सिंहुता को 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन, विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों का विधिवत स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विधालय की शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य उपलब्धियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, ग्राम पंचायत सिंहुता के प्रधान अनिल कुमार व उप प्रधान मदन, एसडीएम पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, एचपीएसईबीएल पंकज ठाकुर, डीएसपी चुवाड़ी शेर सिंह, तहसीलदार सिंहुता सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार व एसएमसी अध्यक्ष सुनील सिंह के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।