बिलासपुर, 09 दिसंबर 2025-

वरिष्ठ साहित्यकार रामलाल पाठक ने अपनी चर्चित पुस्तक

लोकगीतों में जनजीवन’ मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार को भेंट की। इस अवसर पर उपायुक्त ने पुस्तक के लिए रामलाल पाठक की सराहना करते हुए इसे लोक संस्कृति, लोकपरंपराओं और संस्कृति संरक्षण की दिशा में किया गया सराहनीय और उत्कृष्ट प्रयास बताया।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिलासपुर जिला सहित हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक जड़ों को समझने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा कि ‘लोकगीतों में जनजीवन’ पुस्तक युवाओं को पारंपरिक लोकगीतों, लोकनृत्यों और लोककथाओं से अवगत कराते हुए …

==============================================

जिला बिलासपुर में स्थापित किए जा रहे स्मार्ट मीटर, लोगों से सहयोग की अपील
बिलासपुर 09 दिसम्बर: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-2 बिलासपुर रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा आर.डी.एस.एस. (संशोधित वितरण क्षेत्र योजना) के अंतर्गत जिला बिलासपुर में पुराने बिजली मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल की रीडिंग में होने वाली त्रुटियां पूरी तरह समाप्त होंगी तथा उपभोक्ताओं को अधिक तकनीकी, पारदर्शी और आधुनिक सुविधा प्राप्त होगी। भविष्य में इन स्मार्ट मीटरों पर उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली का विकल्प भी उपलब्ध होगा। उपभोक्ता इन मीटरों के माध्यम से अपना रियल टाइम बिजली उपभोग डेटा भी देख सकेंगे, जिससे वह प्रतिदिन उपयोग का ब्यौरा प्राप्त कर अपने उपभोग पर नियंत्रण रख सकेंगे और बिजली की बचत के साथ-साथ गलत बिलों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं, वह अब अपना बिजली बिल एसएमएस और एचपीएसईबीएल मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी या किसी प्रकार की सहायता के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी कनिष्ठ अभियंता या सहायक अभियंता कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत हेतु उपभोक्ता टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-180-8060 तथा 1912 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने में विभाग का सहयोग प्रदान करें।