भोरंज 09 दिसंबर। राजकीय उच्च पाठशाला कंजयाण, प्राइमरी स्कूल कंजयाण और मिडल स्कूल ढो का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है, पेयजल योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सम्मूताल और कंजयाण हैलीपैड के जीर्णोद्धार के लिए भी करोड़ों की धनराशि मंजूर की गई है। करहा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। विधायक ने भोरंज के सामान्य परिवारों के बच्चों को जेईई, नीट और एनडीए जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
राम चंद्र पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भोरंज क्षेत्र से भी हजारों लोग भाग लेंगे। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान आरंभ किया है। इसी अभियान के तहत 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री हमीरपुर में मैगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को इस वॉकथॉन में भाग लेने की अपील की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से 7100 रुपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्यध्यापक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में कांग्रेस नेता विजय बन्याल, रमेश डोगरा, पवन कुमार, विधि चंद, मोहिंद्र सिंह, ओम प्रकाश, रत्न चंद शास्त्री, वचित्र सिंह, अशोक शर्मा, एसएमसी के पदाधिकारी और तीनों स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे।
-0-