चण्डीगढ़, 10.12.25- : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसाइटी (एनवाईसीएस) द्वारा बापू धाम कॉलोनी, सेक्टर-26 स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के सैकड़ों की संख्या में ज़रूरतमंद बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनवाईसीएस के राष्ट्रीय निदेशक देवेंद्र सिंह ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को समानता और प्रगति का सबसे महत्वपूर्ण हथियार बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को भविष्य में शिक्षा से संबंधित हर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिंदर जेडी ने बच्चों को देश का असली भविष्य बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने और अपने जीवन में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। वहीं एनवाईसीएस की चंडीगढ़ ब्रांच के निदेशक विकास राणा ने सभी बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर निदेशक आशा, राजेश, सुरेश, भरत सहित अनेक स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा की जागरूकता, समान अवसर और सामाजिक विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।