सोलन-दिनांक 03.11.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले और उत्सव हमें तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाते हैं और एकाग्र होकर विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. शांडिल आज ग्राम पंचायत छावशा के डुमैहर-आंजी गांव में दो दिवसीय मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं के परिचायक होते हैं। इन परम्पराओं की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में मेले, उत्सव व त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को समझें और इन्हें आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा राजनीतिक विचारधारा से उपर उठकर राज्य का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है और यहां निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएगा।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सड़कें विकास की राह को सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभाती है और क्षेत्र में आवाजाही को और सुदृढ़ बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग, डुमैहर-ममलीग मार्ग तथा शहीद रोशन लाल मार्ग का कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने मेला मैदान में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए तथा मेला मैदान को विकसित करने के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने शिमला-गरु बाया डुमैहर बस सेवा को शीघ्र बहाल करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर मेला समिति द्वारा कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
डुमैहर-आंजी मेला समिति के प्रधान रणजीत सिंह ने इससे पूर्व मुख्यातिथि का स्वागत किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य चंदन शर्मा, मेला समिति के प्रधान रणजीत सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान राज कुमार तथा अन्य सदस्य उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।