शाहपुर, 3 नवंबर। विधान सभा उप मुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानियां ने आज शाहपुर में एक निजी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी और मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पास ही उपलब्ध हों। इस दिशा में निजी क्षेत्र की भागीदारी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान समाज की बड़ी जरूरत पूरी करते हैं।
केवल सिंह पठानियां ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू यूनिट, लेबर रूम, डायग्नोस्टिक सेंटर, मेडिकल स्टोर और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा शाहपुर ही नहीं, बल्कि पूरे कांगड़ा जिला और आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र साबित होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की टीम मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर अस्पताल के संस्थापक निदेशक डॉ. हिशे पाल्मु (गायनी एवं इंफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट),डॉ. रिपिन हीरा (एमडी, डीएनबी, आईसीयू स्पेशलिस्ट एवं इंटेंसिविस्ट) और अस्पताल के समस्त कर्मचारी, क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।