करनाल, 29.10.25- भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम स्वराज, लोकशक्ति और लोकतांत्रिक सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “मॉडल यूथ ग्राम सभा” पहल का राष्ट्रीय शुभारंभ 30 अक्तूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में होगा।

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक एवं राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को ग्रामसभा की कार्यप्रणाली, लोक प्रशासन की समझ और नागरिक उत्तरदायित्व के मूल तत्वों से परिचित कराएगा। हरियाणा के सभी नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों को इसके संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब विद्यार्थी विद्यालय स्तर पर “आदर्श युवा ग्राम सभा” का गठन कर व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। यह पहल युवाओं में नेतृत्व, निर्णय क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युवा भारत, सक्षम भारत” और “सबका साथ, सबका विकास” के विजन को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।