चंबा, अक्तूबर 29-विधानसभा अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि श्री पठानिया आज -29 अक्तूबर (बुधवार) को देर सांय सिहुंता पहुंचेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 30 अक्तूबर (गुरुवार) को प्रातः 11:45 बजे चंबा चौगान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे बचत भवन चंबा में जिला कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 31 अक्तूबर (शुक्रवार) को 12:10 बजे हटली में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, पटवार मंडल भवन तथा पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जनसभा भी संबोधित करेंगे।
वह 2 नवंबर (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे चंबा चौगान में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश वन विभाग खेलकूद एवं ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर (सोमवार) को सिहुंता से शिमला प्रस्थान करेंगे।