हमीरपुर 29 अक्तूबर। इस वर्ष 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मानवता की सेवा हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया।

सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने शिविर का शुभारंभ किया और स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी का अनमोल जीवन बचा सकता है। नीरज कुमार आनंद ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से न केवल समाज में जागरुकता बढ़ती है, बल्कि बैंक कर्मचारियों में सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना भी सुदृढ़ होती है।

इस अवसर पर सर्कल कार्यालय के उप प्रमुख पोविंदर कुमार ठाकुर और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे तथा सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय प्रशासन और बैंक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।