उत्कर्ष अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर कांगड़ा को मिला सम्मान
जिला की 16 पंचायतों के 19 जनजातीय गांवों में चलाया था अभियान
5 वर्षों में समन्वित प्रयासों से 25 योजनाओं पर रहेगा फोक्स: डीसी
धर्मशाला, 29 अक्तूबर। धरता आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के संचालन तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में बेहतर कार्य करने के लिए कांगड़ा जिला को केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने सम्मानित किया है इस बाबत प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में गत एक वर्ष से धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत कांगड़ा जिला के 19 गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अगले 5 वर्षों में प्रयासों से 25 योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में उत्कर्ष अभियान के लिए ऐसी पंचायतों का चयन किया गया है जिसके तहत जनजातीय आबादी वाले गांवों में सड़क संपर्क, दूरसंचार संपर्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप-केंद्र, पेयजल सुविधा, जल निकासी और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है। जहां पचास प्रतिशत के करीब जनजातीय वर्ग की जनसंख्या है, उन पंचायतों में सरकार के माध्यम से जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आधार कार्ड, जनधन खाते, कम्यूनिटी प्रमाण पत्र, एफआरए मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पोषण योजनाओं के बारे में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे। स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के साथ साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाना भी सुनिश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों तथा नेहरू युवा केंद्रों के सदस्यों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उत्कर्ष अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के लिए प्लानिंग विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रयासों को भी सराहा गया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जनजातीय मंत्रालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, जिला प्लानिंग अधिकारी अलोक धवन तथा उनकी टीम को देकर सम्मानित किया।