बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025 की तैयारियों का आयोजन स्थल का उपायुक्त ने लिया जायजा

बिलासपुर, 29 अक्तूबर 2025-उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज लुहणू स्थित गोविंद सागर झील में प्रस्तावित ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राजकुमार, पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए, ताकि यह उत्सव प्रदेश स्तर पर आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ जिले को एडवेंचर, इको तथा एक्वा टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। साथ ही, गोविंद सागर झील तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और इसका आनंद उठा सकें।

==========================================

गीत-संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त होती है और इनसे लाभ उठाने की प्रेरणा मिलती है
विजयपुर और हीरापुर पंचायत में दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
बिलासपुर, 29 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पंहुचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर की झण्डुता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुर तथा ग्राम पंचायत हीरापुर में लोगों को जागरुक किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अध्यक्षता सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधानों ने की।
विभाग द्वारा अनुमोदित सांस्कृतिक दल मां वैष्णों सांस्कृतिक दल बरठीं की प्रधान रीनू शर्मा की अगुवाई में दल के अन्य कलाकारों ने लोकगीतों और नुक्कड नाटाकों की प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा, रोज़गार, गृह अनुदान योजना व स्वास्थ्य योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण तथा अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी सरल और मनोरंजक ढंग से ग्रामवासियों तक पंहुचाई। कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं में अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले 18-55 आयु वर्ग के लोगों को, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो उन्हें व्यवसाय हेतु 50 हजार से 1.40 लाख रुपये तक का ऋण 6.50 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा 50 लाख रुपये तक का ऋण 8 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त कलाकारों ने नशामुक्ति का संदेश भी दिया और समझाया कि किस प्रकार नशा युवाओं एवं समाज को प्रभावित कर रहा है और इससे दूर रहना क्यांे आवश्यक है।
इस अवसर पर लगभग 50 से 60 लोंगो ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त होती है और योजनाओं लाभ उठाने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विजयपुर के प्रधान सतीश धीमान व वार्ड सदस्य सपना कुमारी तथा ग्राम पंचायत हीरापुर के प्रधान प्रताप सिंह, उप-प्रधान वासुदेव व वार्ड सदस्य चन्द्रेश, सुरेन्द्र सिंह, उर्मिला के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।