धर्मपुर (मंडी), 29 अक्तूबर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लौंगणी में आज एक किशोरी मेला का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 किशोरियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर कार्यालय के तत्वावधान में तथा पर्यवेक्षक सुनीता ठाकुर सर्कल लौंगणी के सौजन्य से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य लवलीन शर्मा ने की। सीएचओ कंचन ठाकुर ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस विषय पर अपने अभिभावकों से खुलकर चर्चा करें, ताकि मासिक धर्म से जुड़ी कुरीतियाँ समाप्त हो सकें।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के एक अध्ययन का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश की 83.4 प्रतिशत किशोरियाँ मासिक धर्म के दौरान मंदिर नहीं जातीं और 53 प्रतिशत भोजन नहीं बनातीं, जिससे स्पष्ट है कि समाज में अब भी अनेक मिथक व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को अपने-अपने सर्कल स्तर पर स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने चाहिए।
मेले के दौरान चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिनमें 25 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। पर्यवेक्षक सुनीता ठाकुर ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी, जबकि प्रधानाचार्य लवलीन शर्मा ने किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कंचन ठाकुर, पर्यवेक्षक सुमना (सर्कल बरोटी), विद्यालय के अध्यापकगण और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।