CHANDIGARH-29.10.25-

ऊषा अर्घ्य में भाग लेकर छठी मईया से आशीर्वाद लिया

पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष एवं स्थानीय भाजपा के सचिव शशि शंकर तिवारी ने छठ के महापर्व में मौलीजागरां पार्ट-02, सुंदर नगर वार्ड नंबर-09 में सुबह के अर्घ्य ( ऊषा अर्घ्य ) में भाग लेकर छठी मईया से आशीर्वाद लिया। मौलीजागरां थाना प्रभारी हरिओम शर्मा भी पूरी टीम के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। तिवारी ने इस मौके पर छठ पूजा समिति की ओर से सभी अतिथियों को जय श्री राम का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

======================================

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा प्रकृति की आराधना के साथ संपन्न

लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का आज सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ सुख, समृद्धि और आरोग्यता की कामना के साथ संपन्न हुआ। पिछले चार दिनों से देश ही नहीं विदेशों में भी छठ पूजा की धूम पूर्वांचल परिवारों में रही और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश पूरे विश्व को मिला।

पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह पवित्र पूजा वास्तव में प्रकृति के प्रति मानवीय आस्था का प्रतीक है और पाँच महाभूत (भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर) के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। इस पूजा की सादगी और सदभाव की भावना जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर मानव और मानवता की संदेश देती है।