हिसार, 18.10.25- अग्रोहा धाम में धनतेरस पर हवन-पूजन कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमियों ने परिवार सहित भाग लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ उसे समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। इसी कारण यह दिन धनतेरस के नाम पर से प्रसिद्ध है। भगवान धन्वंतरि को स्वास्थ्य और आयुर्वेद के देवता माना जाता है।

धनतेरस धन, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए मनाया जाने वाले महत्वपूर्ण त्यौहार है। धनतेरस पर माता लक्ष्मी जी और भगवान कुबेर की पूजा करके धन वैभव की कामना की जाती है। यह त्योहार दीपावली के पर्व मनाया जाता है। अग्रोहा धाम में हर साल धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर अनेकों कार्यक्रम किए जाते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में धनतेरस पर हवन पूजन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश व प्रदेश वासियों पर हमेशा माता लक्ष्मी जी की कृपया बनी रहे और हर देश व प्रदेश वासियों का रोजगार, व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिले। माता लक्ष्मी जी की वैश्य समाज पर हमेशा विशेष कृप्या है। माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया था कि हमेशा मेरा अग्रकुल में वास रहेगा। इसलिए अग्रवाल समाज माता लक्ष्मी जी को कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के नाम से पुकारता है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि 22 अक्टूबर अग्रोहा धाम में अंकूट का प्रसाद को लगेगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, निर्माण समिति के संयोजक ऋषि राज गर्ग, संजय गुप्ता, पूर्व महासचिव चूडियां राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनन्त अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता राहुल गर्ग, विनोद गर्ग, आनन्द गोयल, आशीष कूकी, लक्ष्मी बंसल, गौरव गोयल, सीए आशीष सिंगला, राम निवास गर्ग, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, त्रिलोक कंसल, रणवीर शर्मा, अजय सिंगल, निरंजन गोयल, प्रवीण गुप्ता, अग्रोहा ब्लॉक युवा प्रधान रवि सिंगला, निखिल गर्ग, नरेश गोयल, राजेंद्र बंसल, प्रवीण बंसल, राम बिसाल गर्ग आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।