घुमारवीं में यातायात व्यवस्था को लेकर त्योहारी सीजन में लागू रहेगा अस्थायी रूट डायवर्जन
18 से 23 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही में रहेगा परिवर्तन

बिलासपुर, 18 अक्तूबर-त्योहारी सीजन के दौरान घुमारवीं नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आम जनता को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अस्थायी यातायात रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर 2025 तक इन अस्थायी रूट परिवर्तनों को मंजूरी दी है।

जारी आदेशों के अनुसार, त्योहारी भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़-नेरचौक फोरलेन से घुमारवीं नगर की ओर आने वाला यातायात भगेड़ मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

इसी प्रकार कुठेरा, जाहू, सरकाघाट और धरमपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को पनोह-टकरैहरा-बारोटा-सिलह सड़क मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, भारी वाहनों (एचएमवी) की आवाजाही घुमारवीं मुख्य एनएच-103 मार्ग से ही होगी। इसके अतिरिक्त, हमीरपुर से घुमारवीं की ओर आने वाले हल्के व भारी वाहन निहारी-बड़ठीं मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

यह अस्थायी रूट डायवर्जन 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा। उपायुक्त ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।

=====================================

उपायुक्त राहुल कुमार ने अपराजिता बाल आश्रम, भगेड़ में बच्चों संग मनाई दिवाली

बिलासपुर, 18 अक्टूबर-जिला बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने आज भगेड़ स्थित अपराजिता बाल आश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे बच्चों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बच्चों से आत्मीयता के साथ बातचीत की और कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और एक निश्चित लक्ष्य का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा यदि अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ निश्चय कर ले, तो कोई भी बाधा उसके मार्ग में स्थायी नहीं रह सकती। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि कठिनाइयों से घबराने के बजाय उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने आश्रम के सभी बच्चों को कंबल, फल और मिठाइयां वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर खुशियां और उत्साह देखने लायक था।

एडीसी ओमकांत ठाकुर और एसडीएम सदर राजदीप सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें जीवन में आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

उपायुक्त ने आश्रम प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा और संरक्षण का अवसर देकर एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।